
Neighbourhood News Desk/Varsha Jaiswal: देशभर में साउथ एमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण में 32वीं रैंक पर आई है। साउथ दिल्ली को प्लास्टिक फ्री करने की योजना बनाई जा रही है ताकि इलाके को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
पॉलिथीन इस्तेमाल के प्रति जागरुकता के लिए साउथ एमसीडी ने फेसबुक पेज के जरिए 7 दिन का सर्वे शुरू किया है। सर्वे में एक सवाल किया गया है जिसका जवाब हां और न में मांगा है। सवाल है कि क्या गंभीर बीमारियों की बड़ी वजह पॉलिथीन बैग्स हैं। एक दिन में इस सर्वे में 50 लोगों ने भाग लिया। इसमें 88% ने हां कहा, जबकि 12% ने मना किया।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय सचिव सीके मिश्रा ने एलजी और सीएस को चिट्ठी भेजकर सिंगल यूज प्लास्टिक (पानी की बोतल, कप, प्लेट, गिलास, फाइल कवर, बैनर) खत्म करने का अाग्रह किया था। उसी के साथ यह भी कहा कि दिल्ली सरकार चुनौती स्वीकार कर एक उदाहरण पेश करे। सभी विभाग को दिल्ली के पर्यावरण विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।
Advertisements